द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू पहुंचे थे. नीरज कुमार के साथ कई और नेता मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि लगातार लोग सहयोग में आते है. अधिक जमीन के मामले आते है. सभी का समस्या का समाधान करते है. हर लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में नहीं जा पाते हैं, तो वहां से लोग आते है. क्योंकि बीजेपी में रोज सहयोग होता है.
वहीं नीति आयोग के दूसरी रिपोर्ट पर तेजस्वी यादव के आरोप पर कहा कि उनके पास बोलने के कुछ नहीं है. सत्ता के पास आने के लिए बेताब है. इसलिए सिर्फ आरोप लगाते है. बिहार में विकास का काम तेजी से चल रहा है. आज विधान परिषद को ई-सिस्टम किया गया है. काम तेजी से हो रहा है.
शराबबंदी कानून के मामले पर बीजेपी विधायक के बयान पर कहा उनके पर्सनल बयान है. बिहार में शराबबंदी सख्ती से लागू है. महिलाओं के कमरे में जांच पर कहा कि महिला पुलिस के साथ जांच हो तो अच्छा होगा. राजभवन में बीजेपी नेता के द्वारा लगाए आरोप पर कहा कि राजभवन पर लगाए आरोप व्यक्तिगत हो सकते है. मेरा मानना है कि राजभवन पर ऐसे कोई आरोप सही नहीं है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट