द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में बिहार के सरकार के पशुपालन व मत्स्य विभाग के मंत्री व वीआईपी प्रमुख ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने एऩडीए गठबंधन पर बड़ा सवाल उठा दिया है. सहनी ने कहा कि एनडीए गठबंधन में अभी तक तो ईमानदारी से है लेकिन कल का हम भी नहीं कह सकते. हमे और हम प्रमुख जीतन राम मांझी को अपमानित किया जा रहा है. अपमानित करने की सीमा खत्म नहीं करे.
वीआईपी सुप्रीमो ने आगे कहा कि झारखंड में पार्टी का विस्तार होगा. 11 मार्च को जुब्बा सहनी कार्यक्रम करके शुरुआत की जाएगी. जदयू व बीजेपी को एमएलसी चुनाव सीट बंटवारे पर बधाई दी. हमने माना है कि उन्होंने हमें बाहर किया है. मुझे एमएलसी बनाकर कोई एहसान नहीं किया गया है. वीआईपी पार्टी अपने दम पर 24 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. हम हमेसा से ईमानदार है आगे भी रहेंगे.
मंत्री सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हम है आगे भी रहेंगें, बिहार सरकार में कोई उथल पुथल नहीं होगा. 2024 में भी अपने दम पर लड़ेंगे. अभी से 2024 की तैयारी शुरू की जाएगी. हम किसे के पीछे नहीं चलेंगें. निसाद समाज के आरक्षण के लिए की बड़ी मांग की है. देश में अपने दम पर लड़ेंगें और आने वाले समय में हम विभिन्न राज्यों में सरकार बनाएंगे. निषाद के सहयोग के प्रधानमंत्री भी बनाएंगे. वहीं बोचहां सीट पर होने वाले उपचुनाव पर कहा कि मंदिर टूटे या घर टूटे एनडीए से ये सीट चाहिए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट