द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री व वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने विधानसभा के बाहर एक बड़ा बयान दे दिया है. मंत्री मुकेश सहनी ने खुला चैलेंज दे दिया है. उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो सामने आकर बात करें. कुछ लोग कुछ लोग हमारी पार्टी को तोड़ना चाहते हैं. हमारी पार्टी हमारे साथ मजबूती से खड़ी है. हम सभी लोग मिल बैठकर बातें कर रहे हैं. सहनी विधानसभा के बाहर काफी तेवर अंदाज में दिखे.
आपको बता दें कि विधानसभा जाने से पहले मंत्री मुकेश सहनी अपने आवास पर विधायकों को बुलाया. साथ ही उनके साथ नास्ता भी किया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इतनी कमजोर नहीं है कि कोई तोड़ दें. उन्होंने आगे कहा कि एनडीए के हम सहयोगी है. थोड़ा मनमुटाव हो गया था जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. सहनी ने कहा कि अगर किसी को बात करनी है तो सामने से आकर बोले, पीछे तो बहुत लोग कुछ भी बोल देते हैं. उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे तो बहुत बात करते है अगर ऐसा हुआ तो पर्दे में आग लगा देंगे. मुकेश सहनी का काफी तल्ख तेवर में मीडिया से बात करते नजर आए.
आपको बता दें कि मंत्री मुकेश सहनी के फैसले का उनकी ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया है. विकासशील इंसान पार्टी के विधायक राजू कुमार सिंह ने मुकेश सहनी के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विधायक ने कहा कि मुकेश सहनी ने एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होकर गलत फैसला लिया है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने इस फैसले के पहले विधायकों के साथ कोई चर्चा भी नहीं की. राजू सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह फैसला पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी का व्यक्तिगत निर्णय था. कहा कि पार्टी में को-ऑर्डिनेशन की कमी है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट