द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान का पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि अगर तेजस्वी यादव इस तरीके का बयान देते हैं तो ने खुद सोचना चाहिए जब एफआईआर हुआ है तो उसमें साफतौर पर लिखा हुआ है कि संभावित उम्मीदवार. इतना ही नहीं उन्होंने केशव यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि यह साजिश के तहत फंसाने की कोशिश है. मेरी इच्छा भी गिराने की कोशिश की जा रही है.
मंत्री ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव ऐसा बयान देते हैं तो नैतिकता के आधार पर उन्हें भी इस्तीफा देना चाहिए. क्योंकि पूर्णिया में उनके नाम पर एफआईआर दायर किया गया था. इतना ही नहीं जब उनसे पूछा गया कि जहरीली शराब से बिहार में मौत हो रही है तो सॉरी. उन्होंने कहा कि आए दिन बिहार में शराब को लेकर सख्त कानून बनाए जा रहे हैं. समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाती है और आने वाले समय में इसे और शक्ति से लागू किया जाएगा. इतना ही नहीं जब पप्पू यादव द्वारा दिए गए 65 लोगों की सूची को लेकर उनसे पूछा गया तो उन्होंने साफतौर पर कहा कि सरकार के समक्ष दे कार्रवाई होगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट