PATNA: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार ने पिछले वित्तीय वर्ष में अच्छा काम करनेवाले राजस्व कर्मियों को आज सम्मानित किया। इस मौके पर उन्हें प्रशस्ति पत्र
के अतिरिक्त ग्यारह-ग्यारह हजार रूपयों की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। सम्मानित होने वालों में अमीन से लेकर अपर समाहर्ता तक शामिल हैं। सभी केटेगरी में बेहतर काम
करने वाले तीन कर्मियों को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने अपने वेतन से 11-11 हजार रूपयों का नगद पुरस्कार दिया है। यह राशि चेक के माध्यम से दी गई।
इस परिपाटी की शुरूआत राम सूरत कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का मंत्री पद संभालने के साथ ही की थी। सबसे अच्छा काम करनेवाले अपर समाहर्ताओं में प्रथम स्थान बांका के अपर समाहर्ता माधव कुमार सिंह का है जबकि कटिहार के अपर समाहर्ता विजय कुमार को दूसरा स्थान एवं मुंगेर के अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
भूमि सुधार उप समाहर्ता वर्ग में पूरे राज्य में अच्छा काम करनेवाले अधिकारी क्रमशः हैं- कलीमुद्दीन अहमद, मधेपुरा, पुष्पेष कुमार, सारण सदर, मो0 नुरूल एन0, निर्मली। अंचल अधिकारियों के संवर्ग में इस्माइलपुर के रोहित कुमार, नगरनौसा के अरूण कुमार और तीसरे स्थान पर मढ़ौरा के रवि शंकर पांडेय शामिल हैं। जबकि शंभूगंज अंचल के हल्का- कर्मचारी दीपक कुमार एवं बगहा-2 के अमीन अनिल कुमार यादव को अपने वर्ग में बेहतर काम करने के लिए पुरस्कृत किया गया है।
बांका के अपर समाहर्ता के अतिरिक्त अंचल अधिकारी और राजस्व कर्मचारी को भी रैंकिंग में जगह मिली है। बांका के बेलहर के अंचल अधिकारी नागेन्द्र प्रसाद को रविशंकर पांडेय के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सभी विजेताओं को बधाई दी और आगे और अच्छा करने की उम्मीद जताई। मंत्री राम सूरत कुमार ने कहा कि पुरस्कार में राशि का महत्व नहीं है। बल्कि इससे जो गौरव की अनुभूति होती है वो अविस्मरणीय होता है। यह ताउम्र याद रहनेवाला अनुभव होता है।
शास्त्रीनगर स्थित राजस्व सर्वे प्रशिक्षण संस्थान में भूमि सुधार उप समाहर्ताओं की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है। आज उत्तर बिहार के भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में अनुमंडलवार जमाबंदी शुद्धिकरण, ऑनलाइन दाखिल-खारिज, ऑनलाइन म्युटेषन अपील, बी0एल0डी0आर0 केस में प्रगति, अतिक्रमण हटाने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर सर्वे निदेशक जय सिंह, भू अर्जन निदेषक सुशील कुमार, चकबंदी के संयुक्त निदेशक नवल किशोर, संयुक्त सचिव चंद्रशेखर विद्यार्थी, मंत्री के आप्त सचिव राजेश भारती समेत तमाम अधिकारी मौजद थे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट