द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हर दिन सहयोग कार्यक्रम चलाया जाता है. आज बिहार सरकार के विधि एवं गन्ना मंत्री व बीजेपी के नेता प्रमोद कुमार ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया. मीडिया से उन्होंने कहा कि 1925 में समाज सुधारने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की गई थी.
मंत्री प्रमोद कुमार ने आगे कहा कि इसी से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा इस तरीके की यात्रा करते हैं. नीतीश कुमार बिहार उन्नति यात्रा, बिहार तरक्की यात्रा और अब समाज सुधार यात्रा कर रहे हैं. शराबबंदी कानून का शिकार नीचे तबके के लोग ज्यादा है. जो शराब का सेवन करते हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री चंपारण से इसका शुभारंभ किया. इसलिए नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं.
वहीं बीजेपी कला संस्कृति विभाग 24 दिसंबर यानी शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से पूर्व संध्या में अटल सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. बिहार के तमाम कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. बिहार से उदित नारायण, सुशांत सिंह के परिजन, दीपक ठाकुर, सुपर-30 आनंद कुमार और तमाम कलाकार समाजसेवी को सम्मानित किया जाएगा. जिसमें बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल सभागार में आयोजन होगा.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट