PATNA : बिहार में हुए तमाम परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक को लेकर आज राजधानी पटना की सड़कों पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उतर गए हैं. इस दौरान उन सभी में जबरदस्त आक्रोश देखने के लिए मिला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सभी ने जमकर सुनाया. इसके साथ ही सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका और उनसे इस्तीफे की भी मांग कर ली है.
वहीं, तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि, जब वे जब विपक्ष में थे तब तेजस्वी यादव खूब बातें करते थे और वादे करते थे लेकिन अब जब सत्ता में आ गए हैं तो 10 लाख नौकरी देने का जो वादा किया था, वह सारे वादे भूल गए हैं. सत्ता में आने के बाद तेजस्वी यादव का बेरोजगारों पर कोई ध्यान नहीं है. रोजगार को लेकर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगा है.
बता दें कि, आज मगध विश्वविद्यालय के छात्रों ने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर राजद प्रदेश कार्यालय में जोरदार धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की गई. हालांकि, छात्रों के प्रदर्शन के बाद शिक्षा मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्शन लिया और छात्रों को आश्वासन दिया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि, 4 महीने ही हमारी सरकार को हुए हैं, इसलिए 4 महीने और इंतजार करो, मामले को सुलझा लिया जायेगा.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट