VAISHALI : वैशाली में 8 लोगों की मौत ने सभी को झकझोर दिया है. वहीं, अब तमाम नेता मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी वैशाली पहुंचे जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. वहीं, वैशाली के देसरी नयागांव पहुंचकर पशुपति पारस ने बड़ा बयान दिया है. बिहार में लोगों के जान की कीमत मात्र 5 रुपये की है. ड्राइवर ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि 40 रुपए में एक गिलास शराब पीकर 8 लोगों की जान ले ली, इसलिए मात्र 5 रुपए ही एक जान की कीमत है.
इस घटना को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि, यह पूरी तरह सरकार की विफलता है. बिहार में शराबबंदी है ही नहीं अगर बिहार सरकार से शराबबंदी नहीं संभालती तो शराब को फिर से शुरू कर देना चाहिए। पशुपति पारस ने यहां मृतक के परिजनों से मिलकर उनका ढाढ़स बढ़ाया और अपने वेतन से सभी आठों मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए दिए. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया कि सड़क के किनारे जो भी सुरक्षा के लिए कार्य करने होंगे वह जल्द किए जाएंगे ताकि दोबारा ऐसी घटना ना हो.
गौरतलब है कि, 2 दिन पूर्व रविवार की देर रात्रि को देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव 28 टोला के पास हाजीपुर महनार हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने पीपल के पेड़ के नीचे पूजा कर रहे 12 लोगों को रौंद दिया था, जिसमें 8 की मौत हो गई थी. वहीं, चार अब भी अस्पताल में इलाजरत है. बता दें कि, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी वैशाली पहुंचे थे मृतक के परिजनों से मुलाकात की थी. वहीं, पीएम मोदी ने भी परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की थी.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट