द एचडी न्यूज डेस्क : भाजपा विधायक व बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर एक बार फिर अटैक किया है. उन्होंने उनके बेरोजगारी यात्रा पर सवाल उठा दिए हैं. मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जब भी तेजस्वी यादव की नींद टूटती है, तब वह जनता के बीच में आते हैं.
त्री ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव अपनी बेरोजगारी दूर करना चाहते हैं और जनता कभी दूर नहीं करेगी. तेजस्वी जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, बिहार की जनता कभी पूरा नहीं करेगी. नितिन नवीन ने कहा कि रहा बेरोजगारी का विषय तो तेजस्वी को शायद नहीं पता कि बिहार में कितना रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को कोई जानकारी नहीं रहती है.
वहीं भाजपा नेता व बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला किया है. उन्होंने बेरोजगारी यात्रा निशाना साधा है. जीवेश मिश्रा ने कहा कि इनका हर काम अधूरा ही रहता है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट