द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के नए पथ निर्माण मंत्री पद संभालने के बाद नितिन नवीन ने आज पहला प्रेस कांफ्रेंस किया. बिहार राज्य पथ विकास निगम की योजनाओं की समीक्षा की गई. निर्माणा हो रहें मुख्य राज्य उच्च पथों यथा बिहिया जगदीशपुर पीरो बिहटा, अमरपुर अकबरनगर घोंघा पंजवारा, उदकिशनगंज भटगवा, कदिरगंज खैरा सभी पयों को आगामी मानसून के पहले पूर्ण करें.
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि दिघा रोटरी का काम होली के पहले पूर्ण करें. गया राजगीर बिहारशरीफ एनएच-82 को हर हालत में इस साल के अंत तक पूरा करें. कची दरगाह बिदपुर पुल की बाधाओ को हल करे 2022 के अंत तक पूर्ण किया जाए. बख्तियारपुर ताजपुर पुल की बाधाओं को हल किया जाए एवं जल्दी से काम लगावे. सभी अभियंता समयसीमा का पालन करें. सभी एजेंसी मशीन, मानववल बढ़ाएं.
मंत्री ने आगे कहा कि निगम स्तर से प्रतिदिन हर योजना के काम की प्रगति की मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाए. बिहार रोड मास्टर प्लान के तहत 20 वर्षीय कार्य योजना बनाई जाए. अभियंता फिल्ड भिजिट पर ध्यान दें. मुख्यालय से संबंधित वरीय अभियंता सप्ताह में कम से कम दो बार परियोजना का निरीक्षण सुनिश्चित करें. कोविड-19 के कारण, आत्मनिर्भर भारत के तहत भारत सरकार के द्वारा जो कॉनशेसन संवेदक को दिया गया है, को लागू करने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है ताकि संवेदक का Liquidity Problem कम हो सके.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट