पटना : पटना नगर निगम के द्वारा आज होटल मौर्या में एक कार्यक्रम किया गया. जिसमें पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन पहुंचे. जिसके बाद मिडिया ने नितिन नवीन से सवाल पूछा कि राहुल गांधी कहते हैं कि कश्मीरी पंडित हैं, इस सवाल पर पथ निर्माण मंत्री ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि अगर कश्मीरी पंडित हैं तो जम्मू कश्मीर में हिंदुओं को मारा जा रहा है था उस वक्त राहुल गांधी क्यों नहीं आए, उनके परिवार और उन लोगों को आंसू पूछने गए थे.
पश्चिम बंगाल में जब हिंसा हुई थी महिलाओं के इज्जत लूटे गए थे और महिलाओं और 2 लड़कों को मारा गया था, तब वह कहां थे. यूपी के लखीमपुर खीरी में जो हमला हुआ किसानों पर उसको लेकर उन्होंने कहा कि घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रहें हैं. यूपी में विधानसभा 2022 में चुनाव होने हैं इसको लेकर भी उन्होंने कहा कि यह अपना रोटी सेकने के लिए जाना चाहते हैं.
आगे उन्होंने कहा कि उस वक्त कहां थे जब बंगाल में हिंसा हुआ, कश्मीर में हाल के दिनों में हिंदू टीचरों को मारा गया, लड़कों को मारा गया, उस वक्त राहुल गांधी क्यों नहीं गए. सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाना जानते हैं. वहीं उन्होंने तेज प्रताप यादव को लेकर भी सीधे तौर पर कहा कि तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप यादव को औकात बता दी है, पहले परिवार का कब्जा पार्टी पर था अब तेजस्वी यादव का कबजा पार्टी पर हो चुका है. दरअसल, तेज प्रताप यादव को बिहार विधानसभा के उपचुनाव के प्रचार प्रसार नेताओं की लिस्ट जारी किए गए हैं जिसमें तेज प्रताप यादव का नाम नहीं दिया गया जिसको लेकर पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि तेज प्रताप यादव को तेजस्वी ने औकात बता दी है.
संजय कुमार की रिपोर्ट