पटना : शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल समीक्षा बैठक की थी. जिसके बाद विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं चिराग पासवान ने भी कल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे कि बिहार में इस तरह की रोड के लिए नीतीश कुमार को कितने और साल का कार्यकाल चाहिए. जिसको लेकर आज सहयोग कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हम यहां विपक्ष का जवाब देने नहीं बैठे हैं. विपक्ष को जवाब हम सदन में देंगे.
जहां तक सरकार की उपलब्धि की बात है तो पिछले एक साल में बिहार को सड़क के लिए 52000 करोड रुपए केंद्र से मिले. साथ ही साथ 6 से 8 सड़कें भी बिहार को मिली. वहीं बिहार सरकार की 25 योजना हम लोग ले रहे हैं जिसके आशीर्वाद किसी वर्ष हुआ है. वहीं बिहार में नगरीय क्षेत्र के विस्तार का भी काम हुआ. रोजगार का सृजन भी बिहार में कई अलग-अलग क्षेत्रों में हुआ है. बिहार के स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी काम हुआ है. पीएमसीएच को 6000 बेड के हॉस्पिटल खोलने की अनुमति प्राप्त हुई है. गंगा नदी पर 12 पुल स्वीकृत हो चुके हैं. जेपी पुल के बगल में ही नया फोरलेन ब्रिज की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई. वही आमस दरभंगा पद का भी टेंडर इसी महीना हुआ है. वहीं हमारी सरकार ने लॉ ऑर्डर की शक्ति को लेकर भी कई काम किए.
वहीं आगे नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में आमतौर पर दरभंगा पथ का काम शुरू हो जाएगा तो पूरा सिक्स लेन कनेक्टिविटी होगी. औरंगाबाद से दरभंगा तक के उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले को फोरलेन से सिक्स लेन बनाया जाएगा. इसी प्रकार पटना कोलकाता एक्सप्रेस में भी बन रहा है और बिहार में भी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जैसी सड़के देखने को मिलेंगी हमने सुदूर गांव के इलाके को भी कनेक्टिविटी दी है और अब एक्सप्रेसवे के माध्यम से भी बिहार की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगे.
वहीं मुख्यमंत्री की शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक और समीक्षा बैठक के दौरान खाली बोतल पाए जाने पर मंत्री ने कहा हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि हम इन चीजों को खत्म करें और इसीलिए समीक्षा बैठक हुआ था. हमारी सरकारी है जो अपने बनाए कानून पर समीक्षा करती है पिछली किसी भी सरकार ने अपने बनाए कानून पर समीक्षा नहीं की. हम समीक्षा करते हैं कि कानून और कैसे बेहतर हो और कानून का सही तरीके से अनुपालन हो. मुख्यमंत्री ने कहा है कि शक्ति से कानून को लागू कीजिए और जहां नहीं पालन हो पा रहा है वहां कार्रवाई की जाए.
वहीं विपक्ष ने जिस तरीके से कहा है कि सरकार समीक्षा बैठक के बाद हमें भरोसा दिलाए कि शराबबंदी पूर्ण रुप से बंद हो जाएगी उसको लेकर नितिन नवीन ने कहा कि हम लोगों ने मिलकर शराबबंदी कानून को लागू किया था. सब ने साथ मिलकर शपथ लिया था लेकिन अब वह सिर्फ बयान ही दे रहे हैं, बयानवीर बन रहे हैं. तेजस्वी यादव हमसे किस बात का भरोसा मांग रहे हैं जनता ने उन्हें उपचुनाव में हिसाब दे दिया हमको सर्टिफिकेट जनता देती है और इस उपचुनाव में भी जनता ने हमें सर्टिफिकेट दिया है. तेजस्वी यादव के सर्टिफिकेट की हमें आवश्यकता नहीं.
डिप्टी सीएम रेनू देवी के अपशब्द वाले बयान पर नितिन नवीन थोड़े से बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि राजनीति में अनुशासन का बड़ा महत्व और अनुशासित होकर ही शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए. हो सकता है आवेश में उन्होंने गलत शब्द का इस्तेमाल कर दिया हो निश्चित रूप से इन शब्दों से परहेज करना चाहिए और हम हमेशा मानते हैं की एक मर्यादा है, उस मर्यादा में रहकर हमें काम करना चाहिए.
वहीं पटना में बढ़ते अपराध को लेकर मंत्री ने कहा अभी पटना के सारे सड़कों पर सीसीटीवी नहीं लगाया लेकिन मुख्य सड़कों पर लग चुके हैं और अभी पटना नगर निगम में टेंडर पास किया है जिसमें हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और एक हफ्ते पहले ही यह टेंडर पास हुआ और बहुत जल्दी हम इस पर काम करेंगे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट