पटना : बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव, मिसा भारती समेत कांग्रेस के ओर से राजद के कई नेताओं पर लगे आरोप पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि यह तो राष्ट्रीय जनता दल का परंपरा रहा है इसके साथ ही कहा कि जिस व्यक्ति ने भी यह आरोप लगाया है वह गंभीर है जिला प्रशासन और जिला अधिकारी इसकी जांच करेंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो संस्कार राष्ट्रीय जनता दल ने तेजस्वी यादव को दिया है वह संस्कार दिख रहा है.
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मिसा भारती, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर के ऊपर यह आरोप लगा है कि इन लोगों ने चुनाव में पैसे लेकर टिकट नहीं दिया. जिसके बाद इन लोगों के ऊपर एफआइआर भी दर्ज कर लिया गया है.
जिसको लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा यह तो राजद की परंपरा रही है. तेजस्वी के ऊपर पहले से यह आरोप लगता रहा है. पैसा लेकर टिकट देने की राजद की ये संस्कृति शुरू से रही है और तेजस्वी यादव को जो संस्कार पार्टी में उन्हें मिला है वही वह आगे लेकर जाएंगे और इसी बात का यह प्रतिफल है कि उन्हीं के पार्टी के लोग उनके ऊपर इस तरह का आरोप लगा रहे हैं. यह तेजस्वी यादव के लिए शर्म की बात है. तेजस्वी यादव को सामने आकर माफी मांगनी चाहिए और स्पष्टीकरण भी देना चाहिए.
वही कल जिस तरह से जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के नेता पर हत्या का आरोप लगाया है उसको लेकर नितिन नवीन ने कहा कि जिला प्रशासन सत्यता की जांच कर रहा है और जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाता है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट