द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने चुनावी पत्ता फेंकने शुरू कर दिया है. चुनाव की सुगबुगाहट के बीच मुद्दों की तलाश और वार पटलवार का दौर चालू हो गया है. बिहार सरकार ने सूचना जन-संपर्क मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. नीरज कुमार ने ट्वीट कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को प्रिंस ऑफ घोटालापुर कहा है. नीरज कुमार ने कहा है कि इस बार राघोपुर में ऑल इज वेल नहीं ऑल इज गेल हैं.
नेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए मंत्री नीरज ने कहा कि प्रिंस ऑफ घोटालापुर तेजस्वी यादव राघोपुर तो हो आए. बुझे हुए लालटेन और आंखों पर पड़ी भ्रष्टाचार की पट्टी से कोरोना काल मे वहां क्या क्या हुआ. दिखा तो होगा नहीं. राजनीतिक कोरोना फैलाने से कुछ नहीं होना. सुशासन है यह डाटा किसी से समझ लीजिए आपके लिए अबकी वहां ऑल इज वेल नहीं ऑल इज गेल है.
इसके साथ ही मंत्री नीरज कुमार ने डेटा शेयर किया है. और उन्होंने बताया है कि राघोपुर जो कि वैशाली जिले के अंदर आता है. वहां पर क्वारंटिन कैप में स्क्रींनिंग 4036 हुई है. हेल्थ क्वारंटिन कैप की संख्या 28 है. जेनरल होम स्क्रींनिंग 7111 हुई है. होम क्वारंटिन में रह रहे 1574 लोगों की स्क्रींनिग हुई है. साथ ही साथ राघोपुर में प्रवासी की संख्या 28 है और पॉजिटिव की संख्या 29 है. जिसके बाद नीरज कुमार ने कहा कि अबकी राघोपुर में आपके लिए ऑल इज वेल नहीं ऑल इज गेल है. डाटा किसी से पढ़वाकर समझ लिजीए.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव परसो अपने क्षेत्र का दौरा किया था और वहां लोगों से बातचीत की थी. लोगों से कहा था कि इस बार के चुनाव में आशीर्वाद बा नू बाबा. नीरज कुमार ने इसी के बाद ट्वीट कर हमला बोला है.