द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में भाजपा प्रदेश कार्यालय में कई महीनों से सहयोग कार्यक्रम अभियान चल रहा है. प्रदेश कार्यालय में आए दिन भाजपा के कोई न कोई नेता इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं. रोज की तरह आज बिहार सरकार के वन व पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सहयोग कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने सहयोग कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधित किया.
पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना से पहले जनसंख्या नियंत्रण ज़रूरी है नहीं तो भारत तालिबान बन जाएगा. जातीय जनगणना के सवाल पर कहा कि पहले जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है. बीजेपी के कई नेता इसके पक्ष में हैं. इस पर कहा कि यह लोगों की अपनी अपनी पसंद हैं. मीडिया ने उनसे पूछा कि बीजेपी ने कहा था कि जदयू में तीन पावर स्टेशन हैं. इस पर कहा कि जदयू से पूछिए यह उनका मामला हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट