द एचडी न्यूच डेस्क : बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतन राम मांझी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मांझी को राजनीति से संन्यास ले लेनी चाहिए. उम्र ज्यादा होने कारण अनर्गल बयानबाजी करते है. उनका बेटा संतोष कुमार सुमन मंत्री है इसलिए अब उनको चिंता नही करनी चाहिए.
आपको बता दें कि जीतन राम मांझी की ओर से ब्राह्मणों और हिंदू धर्म को लेकर दिए गए विवादत बयान ने अब नया रंग ले लिया है. अब यह लड़ाई बीजेपी और मांझी के बीच दिख रही वो इसलिए कि दोनों पार्टियों ने नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने मंगलवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए बोल रहे हैं.
बबलू ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उनके (हम) सिर्फ चार विधायक से ही सरकार चल रही है. एनडीए के समर्थन से सरकार चल रही है. एनडीए एक जुट है, खुद जीतन मांझी के लड़के मंत्री हैं, सरकार चला रहे हैं. नीरज बबलू ने कहा कि मैंने मांझी जी के बारे में बिल्कुल सही बात कही है. मांझी को आराम करना चाहिए. आराम करके राम-राम जपना चाहिए ताकि उनका बेड़ा पार लगेगा. राम ही बेड़ा पार लगाएंगे. जो राम को नहीं मानते हैं उनको नर्क में जाना पड़ता है.
नीरज बबलू ने आगे कहा कि जीतन राम मांझी का उम्र हो गया है. रिटायरमेंट की उम्र हो गई है. उन्होंने कहा कि दानिश रिजवान पर हम क्या बोलें, छोटा मुंह बड़ी बात हो जाएगी. इस दौरान नीरज कुमार बबलू ने उपेंद्र कुशवाहा के बीफ खाने की आजादी वाले बयान को लेकर कहा कि वो बोल रहे हैं तो पहले उनको बीफ खाना चाहिए. बीफ खाकर जनता के बीच जाएं और देखें कि जनता क्या रिस्पॉन्स देती है. जीतन राम मांझी एनडीए के नेता हैं और आगे भी रहेंगे, लेकिन उनके उम्र का असर दिख रहा है. अब वे सारा कार्यभार अपने बेटे को दें. बेटा भी मंत्री है, सरकार चला रहे हैं, अच्छी बात है. अब वे बेटे को आशीर्वाद दें.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट