पटना : बिहार विधानसभा चैंबर में सीएम नीतीश कुमार ने पशुपालन मत्री मुकेश सहनी से मुलाकात की. साथ में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत चली.
आपको बता दें कि विवादों से घिरे बिहार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी विधानसभा पहुंचे. विधानसभा पहुंचते ही मीडिया ने उन्हें घेर लिया. मीडिया से बचते हुए उन्होंने कहा कि देखते हैं किसमें हैं कितना है दम. बता दें कि हाजीपुर में मत्स्य विभाग की तरफ से सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मत्स्य विभाग की योजना के तहत चयनित मछली पालकों को आइस बॉक्स मोपेड बाइक, छोटी मछली वाहक गाड़ियां दी जानी थी.
विभागीय स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री मुकेश सहनी को पहुंचना था लेकिन मंत्री मुकेश साहनी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. मंत्री की जगह उनके भाई संतोष साहनी इस कार्यक्रम में पहुंचे. मत्स्य विभाग की सरकारी गाड़ी का भी उन्होंने इस्तेमाल किया. इसके बाद बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता लगातार हंगामा कर रहे थे.
सदन की कार्यवाही में बिहार विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. सत्र के 11वें दिन विपक्ष के नेताओं ने बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के प्रॉक्सी का मुद्दा उठाया. राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र और विधायक ललित यादव ने सरकारी कार्याक्रम में खुद न जाने के बदले अपने भाई को भेजने वाले मुकेश सहनी पर निशाना साधा और सीएम नीतीश कुमार से मामले में संज्ञान लेने की मांग की.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट