द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री व वीआइपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आज अपनी पार्टी के विधायक दल की बैठक की. इसके बाद वे अपने चारों विधायकों के साथ राज्यपाल फागू चौहान के पास मिलने पहुंचे. अचानक उनके इस कदम से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आखिर मुकेश सहनी अब आगे क्याम करने जा रहे हैं?
मुकेश सहनी ने निर्णय लिया है कि निषाद जाति को अनुसूचित जाति में शामिल कराने के लिए वे खुद संघर्ष करेंगे. सहनी केंद्र द्वारा प्रस्ताव खारिज होने से काफी आहत हैं. इस मसले पर वे अपना विरोध दर्ज कराने रविवार को राजभवन तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल से मिलकर अपने समाज को अनुसूचित जाति जनजाति की श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया है.
इससे पहले सहनी ने आज ही अपनी पार्टी के नेताओं की अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें निषाद आरक्षण के मसले पर चर्चा हुई. बैठक के बाद सहनी ने प्रेस से बात की और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निषाद जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को नामंजूर किए जाने से उन्हें काफी तकलीफ हुई है. वे इस मसले को अपनी पार्टी का एजेंडा बनाकर आगे बढ़ेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट