द एचडी न्यूज डेस्क : 64वें बीपीएससी से नवनियुक्त नियोजन पदाधिकारी और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. नियोजन भवन में हुए कार्यक्रम में श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा ने तमाम नवनियुक्त अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. वहीं मंत्री ने कहा कि विभाग में अधिकारियों की काफी कमी थी. इन अधिकारियों के आने से विभाग में कार्यों में काफी तेजी आएगी. जो विभाग का लक्ष्य है शत-प्रतिशत नियोजन करने का वह पूरा जल्द ही किया जाएगा.
वहीं रूस और यूक्रेन मामले में मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी बिहार और देश के लोगों को जल्द वापस लाया जाएगा. मंत्री जीवेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशवासियों की चिंता है. गुरुवार को अपने हाईप्रोफाइल नेताओं के साथ मीटिंग की थी. साथ ही आधी रात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की और हालात की जायजा ली थी. वहीं मंत्री ने कहा कि भारतीय दूतावास सभी देशवासियों से लगातार संपर्क में है. वहां पर स्थिति सामान्य होगी सभी को एयरलिफ्ट करके वापस लाया जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट