द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने 100 दिनों का उपलब्धि बताया. इस दरमियान उन्होंने बिहार सरकार के सात निश्चय योजना से लेकर सात निश्चय पार्ट-2 के भी जिक्र किया और बताया कि बिहार मे रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बिहार के सभी जिलों में कम से कम एक मेगा स्किल सेंटर खोले जाएंगे.
साथ ही श्रमिकों के लिए भी एक पोर्टल बनाने के लिए कर बात को जिक्र किया. दरअसल, बता दें कि मंत्री बनने के बाद से उनका पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस था. वहीं कोरोना समय से लेकर अभी तक हमने 22 लाख श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया. वहीं बिहार को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर भी उन्होंने रोजगार से लेकर कई उद्यम चीजों पर जोर डालने का जिक्र किया. साथ ही साथ उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और साइकिल पोशाक से लेकर कई बिंदुओं पर उन्होंने जिक्र किया.
शिवम झा की रिपोर्ट