देवघर/रांची : कोरोना वायरस के खौफ से पूरा मधुपुर विधानसभा क्षेत्र सहम गया. इसके वाजिब कारण भी हैं. आखिर मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, उनके बेटे और परिवार के दूसरे सदस्यों के कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल जो लिए गए हैं. अपने विधायक के घर क्षेत्र के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. वे भी कोरोना वायरस के संपर्क में आ सकते हैं. यही डर का कारण है.

नई दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात (धार्मिक सम्मेलन) के बाद लगातार हो रही कोरोना पीड़ितों व मृतकों की सूचना ने पूरे देश में खलबली मचा दी है. इस सम्मेलन में झारखंड के 36 लोगों के शामिल होने की पूरी जानकारी के साथ नई दिल्ली ने झारखंड सरकार को सूची सौंपी है, जिसका पुलिस सत्यापन पूरा हो गया है. इस सूची में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे मोहम्मद तनवीर का भी नाम है. पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा से सूची मिलने के बाद देवघर पुलिस तनवीर के घर पहुंची और तनवीर को क्वारेंटाइन कर दिया. उनके सैंपल को जांच के लिए रिम्स में भेज दिया गया है. पूछताछ में मोहम्मद तनवीर ने जमात में शामिल होने से इंकार किया है. मंत्री हाजी हुसैन असांरी व उनका पूरा परिवार क्वारेंटाइन कर दिया गया है.

इधर, जमात में शामिल राज्य के प्रत्येक जिले के सभी 36 लोगों का सत्यापन कार्य पूरा हो गया है. सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया है और सभी उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. पुलिस की पूछताछ में अधिकतर ने बताया कि वे निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल होने नहीं गए थे. ऐसे लोगों को पुलिस ने जवाब दिया कि उन्हें जो सूची मिली है, वह नई दिल्ली से मिली है. अगर वे तब्लीगी जमात में शामिल होने नहीं गए थे तो उनका नाम सूची में कैसे आ गया.

गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय ने एक दिन पूर्व ही सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को सभी 36 लोगों की सूची भेजते हुए यह निर्देश दिया था कि पिछले सात दिनों के भीतर नई दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटने वाले इन व्यक्तियों का पता लगाएं और उनका जांच कराएं. उस कार्यक्रम में कोरोना के संक्रमण की बात सामने आई है, इसलिए उक्त कार्यक्रम में शामिल होने वालों की जांच बेहद जरूरी है. इसके साथ ही उन सभी लोगों पर निगरानी रखने और विशेष सतर्कता बरतने की बात कही गई है. यह भी पता लगाने को कहा गया है ये 36 व्यक्ति और किस-किससे मिले हैं, इसका भी पता लगाएं.
