द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत खूब तेज हो रही है. पार्टी के नेता लगातार एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में जदयू नेता और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने जदयू की उपलब्धि गिनाते हुए आरजेडी पर तंज सका है. नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के हर घर में बिजली पहुंची है. अब लालटेन की जरूरत नहीं है.
नीरज कुमार ने कहा कि जो दागी बिहार में बचे हैं. उन्हीं के घर में लालटेन देखने को मिलेगा. वे लोग धरोहर समझकर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जब कोयला खदान और अन्य संसाधन था, तब बी यहां बिजली नहीं थी. लेकिन उनकी सरकार ने लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाई है.
जदयू नेता ने कहा कि हमारी सरकार गांव के अंतिम घरों तक बिजली पहुंचाया है. आर्थिक चुनौतियों की दौर में हमने किसानों के खेतों में भी बिजली पहुंचाया है. साथ बिजली की दरों में भी कमी की. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हर खेतों में बिजली पहुंचाने चा लक्ष्य रखा है.
नीरज कुमार ने कहा कि एक लाख 42 किसानों ने सिंचाई और कृषि संबंधित कार्यों के लिए फीडर लिया है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि हमारी सरकार काम करने में ज्यादा विश्वास रखती है. हमारी सरकार ने गांव-गांव घर-घर में बिजली पहुंचाया है. उन्होंने ये भी कहा कि आज हर गांव में 18 घंटे से अधिक बिजली रह रही है.