PATNA : बिहार की राजनीति इन दिनों लगातार गरमाई हुई है. महागठबंधन और बीजेपी के नेताओं के बीच लगातार बयानबाजी जारी है. इस बीच नियुक्ति पत्र को लेकर मामला गरमाया हुआ है. बीजेपी लगातार नियुक्ति पत्र को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. बीजेपी का कहना है कि जिन लोगों को पहले ही नियुक्ति मिल चुकी है उन्हें ही नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है. वहीं, अब इस मामले पर बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी है.
अशोक चौधरी ने कहा कि, NDA के मंत्री ने बेवकूफी का काम किया था, अपनी सरकार में नियुक्ति पत्र क्यों नहीं दिया था. कहा कि, बीजेपी से बड़ाई की उम्मीद ही नहीं कर सकते हैं. वहीं, कुढ़नी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि, इसमें जल्द ही फैसला लिया जायेगा. बता दें कि, जमुई सांसद चिराग पासवान ने बिहार में मध्यावधि चुनाव की बात कही थी, जिस पर अशोक चौधरी का कहना था कि, वो बड़े नेता है, उनके पास अधिक जानकारी है.
वहीं, बिहार में आये दिन आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर बीजेपी लगातार सवाल खड़े है. जिसको लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि, जब बीजेपी के साथ थे तब सब सही था. उनके अलग होने पर अब सब गलत हो गया है. बता दें कि, बिहार में जब से नई सरकार का गठन हुआ है तब से महागठबंधन और बीजेपी के बीच बयानबाजी जारी है.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट