पटना : हर दिन सहयोग कार्यक्रम लगता है और आज भी सहयोग कार्यक्रम लगा. जिसमें बिहार सरकार की कला संस्कृति युवा विभाग मंत्री आलोक रंजन झा लोगों की फरियाद सुनने पहुंचे. इसी दौरान बिहार में खेल और खिलाड़ियों की क्या हालत है, इस पर बिहार सरकार की कला संस्कृति युवा विभाग मंत्री आलोक रंजन झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही कहा कि जो भी खिलाड़ियों को सुविधाएं देनी चाहिए उसके लिए हम काम कर रहे हैं.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि शरद कुमार जो बिहार के रहने वाले हैं उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए पदक जीता है. ऐसे में उनके लिए सरकार की ओर से क्या सहायता की जा रही है. मंत्री आलोक ने साफ तौर पर बताया कि शरद कुमार दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं. ऐसे में जब वह आते हैं तो उनका जमकर स्वागत होगा और जो भी सहायता की जरूरत होगी वह हम जरूर करेंगे.
इसके अलावा बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर साथी कन्हैया कुमार जो कि माले से निकलकर कांग्रेस का दामन थामा है उसको लेकर उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार का बेगुसराय में क्या असर रहा है. वह सबने देखा ही है. वहीं कांग्रेस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो डूबती नैया है. और जो डूबा हुआ लोग है वही डूबती नैया पर जा के बैठता है. वहीं अब कन्हैया डूबा हुआ है तो डूबती नैया पर ही बैठेगा. इसलिए न कन्हैया कुमार का कल्याण होगा न कांग्रेस का कल्याण होगा.
संजय कुमार की रिपोर्ट