पटना : भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पटना वाले घर पर आज बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा उनके माता-पिता से मुलाकात की. उन्होंने ईशान किशन को आशीर्वाद दिए. उन्होंने कहा कि बिहार के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है.
उन्होंने यह भी कहा कि जब वह बिहार आएगा तो उसे सम्मानित भी हमलोग करेंगे. उन्होंने कहा कि राजकीय सम्मान भी ईशान किशन को किया जाएगा. पूरे बिहार के लिए यह गर्व की बात है. ईशान किशन का जहां घर है वसंत विहार कॉलोनी में उस घर की सड़कें अच्छी नहीं है.
वहीं उनके ईशान किशन के माता ने कहा कि मंत्री जी हमारे घर की सड़कें बहुत ही खराब है थोड़ा ध्यान दिया जाए. वहीं मंत्री ने उनके माता-पिता को आश्वासन दिया कि जल्द ठीक हो जाएगा. वहीं नीतीश कुमार कहते है कि बिहार के हर गली हर सड़कें अच्छी है लेकिन ईशान किशन जहां रहते हैं उनके मोहल्ले की सड़कें अच्छी नहीं है.
ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे ने कहा कि मंत्री जी ने काफी वेल विशेज दिए हैं. ईशान को आगे अच्छा करने के लिए. उन्होंने ये भी कहा है कि सरकार खेलों के लिए और आगे काम करेगी इसका भी आश्वासन दिया है. बेटे के खेलने को लेकर बोले बहुत खुशी की बात है और बड़ा ही गर्व का समय है. हम सभी के लिए पूरे बिहार-झारखंड के लिए की एक लड़का यहां से भी भारतीय टीम में जगह बना पाया.
खेल मंत्री एवं कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा ने सम्राट चौधरी को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि सदन में विधानसभा में जिस तरह से अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ सम्राट चौधरी मंत्री ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. ये बिल्कुल ही गलत है. उन्होंने कहा कि यह सम्राट चौधरी ने माफी मांग लिया है. उन्होंने खेल नीति को लेकर कहा कि लेकर जल्द ही लाया जाएगा.और इसकी चर्चा भी जोरों पर है.
उन्होंने आगे कहा कि अब देखने वाली यह बात होगी कि क्या बिहार का बेटा पूरे राज्य का नाम तो रोशन कर दिया. लेकिन बिहार से नहीं झारखंड से क्या बिहार सरकार इसके लिए खेल नीति को लेकर इतनी चिंता जता रही है. खेल मंत्री ने कह तो दिया कि नीति जल्द ही लाई जाएगी. लेकिन इसे जमीन पर कबतक दिखेगा यह तो देखने वाली बात होगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट