मुंगेर : जिलों में इनदिनों बालू गाड़ी से जिला के थानों द्वारा जबरन अवैध वसूली को लेकर जिला के मिनी हाइवा (टीपर) एवं ट्रैक्टर के मालिक लोग परेशान है,इस परेशानी से बचने के लिए मिनी हाइवा (टीपर) एवं ट्रेक्टर के मालिकों ने मुंगेर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो को एक आवेदन देकर गुहार लगाई. मिनी हाइवा (टीपर) एवं ट्रैक्टर के मालिकों ने अपने आवेदन में पुलिस विभाग के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग बैध चालान के साथ बालू का परिवहन करते है.

परंतु रास्ते मे पड़ने वाले थानों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक वाहन से अवैध मासिक वसूली फिक्स कर जबरन उगाही करते है. वहीं पैसा नहीं देने पर गाड़ी पकड़कर चालान देखने के बाद छोड़ने का आश्वासन देकर चालान का समय फेल करवाकर प्राथमिकी दर्ज कर देते है. साथ ही धमकी भी देते है कि पैसा नहीं देने का परिणाम भुगतो.

इस मामले में वाहन मालिकों की माने तो तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एक प्राइवेट व्यक्ति (दलाल) अजय कुमार के माध्यम से प्रत्येक गाड़ी से साथ हजार रुपया माहवारी वसूल करवाते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि संग्रामपुर थाना के द्वारा 15 हजार रुपए प्रति माह एवं अन्य थानों द्वारा सात-सात हजार रुपए प्रति माह वाहन मालिकों से अवैध वसूली की जा रही है. हद तो तब हो जाती है जब इन थाना अध्यक्षों के द्वारा कुछ वाहन मालिकों से अधिक राशि लेकर उनके वाहनों को बिना चालान ओवर लोड गाड़ी थाना की निगरानी में पास करवाया जाता है. वहीं इस मामले में वाहन मालिकों के आवेदन को नव पदस्थापित मुंगेर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने गभीरता से लेते हुए दो दिनों में कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट