द एचडी न्यूज डेस्क : राज्य में इन दिनों क्वारंटाइन सेंटर पर हंगामे की खबर लगातार मिल रही है जहां सुविधाओं की कमी का प्रवासी मजदूर आरोप लगाकर हंगामा करते नजर आते है. पर जब हम सहरसा के एक क्वारंटाइन सेंटर की बात करें तो यहां कुछ अलग ही नजारा है. दूसरे क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए सीख भी है. जी हां यहां फिल्मी गाने की धुन पर मौज-मस्ती का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस कोरोना संक्रमण के बीच सभी प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान भी देखा जा है. कोरोना की इस जंग में ये फिल्मी गाने की धुन पर मस्ती करते दिख रहे है.
इतना ही नहीं वहां मौजूद प्रवासी मजदूर इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मजा ले रहे है. तो कोई सेल्फी के जरिए मस्ती कर रहे है. तस्वीर जिले के मध्य विद्यालय सिहौल कोरेन्टीन सेंटर में रह रहे प्रवासियों की है. जहां लगभग 70 प्रवासी मजदूर रह रहे है. नृत्य संगीत के माध्यम से मनोरंजन कर रहे है. इन्हें घर का एहसास न हो इसको देखते हुए यहां मनोरंजन के सभी साधन मौजूद है.
वहीं इस बाबत जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि सभी क्वारंटाइन सेंटर पर सामान्य सुविधा है. लेकिन सत्तर कटैया प्रखंड के सिहौल मध्य विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर के मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा दी गई सुविधा से खुश होने की बात कही. इस दौरान जिलाधिकारी के चेहरे पर भी मुस्कान साफ तौर पर देखा जा सकता है. भला मुस्कान भी क्यों न हो. जब इस तरह की तस्वीर सामने आए तो.