बेगूसराय : जिले के बछवाड़ा प्रखंड के पास अवस्थित मध्य विद्यालय हरिपुर रुदौली कादराबाद जिसे प्रवासी मजदूरों को रहने के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिसमें लगभग 73 प्रवासी मजदूर ठहरे हुए हैं, जो देश के विभिन्न प्रांतों से आए हैं. उक्त क्वारंटाइन सेन्टर मे ठहरे प्रवासी मजदूर भोजन, बिछावन, शौचालय की व्यवस्था सहित अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर आक्रोशित होकर शनिवार की सुबह उक्त सेंटर से हटकर अवस्थित बछवाड़ा-कदराबाद पथ को जामकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. जिससे आसपास के गांवों के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
प्रवासियों का कहना है कि हमलोगों को न तो नस्ता मिलता है और न ही भोजन. बीती रात भी हमलोगों को 11-12 बजे रात खाना आया वह भी खट्टा. आज 11 दिन तक बजे नहीं नास्ता आया न ही भोजन आया न हीं चाय मिला. सही से बिछावन का भी व्यवस्था नहीं मिला. रात भर बैठकर गुजारे हैं. शौचालय का भी व्यवस्था नहीं है, हमलोग कहां शौच करने जाए. साथ ही जिस तरह से वे लोग देखे गए हैं, उससे सामाजिक दूरी का बिल्कुल अभाव दिखा. समाजिक दूरी के अभाव मे भी संक्रमित होने का ख़तरा बढ रहा है.
हंगामा की सूचना पाकर वीडियो डॉ. विमल कुमार, अंचलाधिकारी सूर्यकांत कुमार तथा एएसआई कृष्ण कुमार अन्य पुलिस बल के साथ उक्त सेंटर पर पहुंचकर प्रवासियों को सड़क से हटाकर सेंटर ले गए तथा सारी व्यवस्था मुहैया कराने का आश्वासन दिया. सूचना मिलते ही मुखिया टुनटुन पासवान वार्ड सदस्य धनंजय कुमार निषाद उक्त जगह पर पहुंचे. पदाधिकारी के द्वारा सही समय पर खाना देने का आश्वासन दिया गया.
धरना दे रहे प्रवासी मजदूरों में चंद्रशेखर साह, बाल्मीकि महतो, मो. रब्बान, इसराफिल, मो. फैयाज, अल्ताफ, अजहर उद्दीन, संजय कुमार ईश्वर, मिथलेश राय, संजीत पासवान, हरेकिशुन राय, अखिलेश कुमार, जहांगीर, राजेश चौधरी, संजय कुमार, संजय कुमार महतो, मनीष कुमार, दिनेश पासवान, अजीत पासवान और रमेश साह समेत दर्जनों प्रवासी मजदूर मौजूद थे.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट