अनिश की रिपोर्ट
लॉक डाउन के कारण बिहार से बहार फसे लोग बुधवार को तेलंगाना से बिहार के 38 जिला के प्रवासी मजदूर खगड़िया स्टेशन पहुंचे जहा खगड़िया जिला पदाधिकारी के द्वरा पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए सभी प्रवासी मजदूर की जांच करवा गया और सभी मजदूरों को नाश्ता दिया गया उसके बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन भी करवा गया उनके लिए बस की व्यवस्था की गई है यहीं से अपने-अपने जिला प्रवासी मजदूर उन्हें भेजा जा रहा है यह प्रवासी मजदूर बिहार सरकार से आग्रह कर रही थी कि हमें अपने स्वदेश लौटना है इस दौरान कुछ प्रवासी मजदूर ने कहा कि हमें तेलंगाना में सही ढंग से खाना नहीं मिल रहा था 24 घंटा में एक बार मात्र खिचड़ी खाने को मिलता था और जब उनसे पूछा गया की आने में ट्रेन का किराया भी लगा तो उन्होंने बताया कि नहीं ट्रेन आने के लिए कोई किराया नहीं लगा है फिर भी उनके पास टिकट था ,प्रवासी मजदूर ने बताया कि यह लॉक डॉन एक सराहनीय काम है जो बिहार सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर चला रही है हम सरकार का स्वागत करते हैं इस तरह का पहल चलाकर कोरोनावायरस से बचाव हो सकता है।