अनिश की रिपोर्ट
खगड़िया: समाहरणालय के मुख्य सभाकक्ष में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में प्रवासी मजदूर के रोजगार हेतु समन्वय बैठक आहुत की गई। बैठक में डीएम ने उद्योग केन्द्र /श्रम कार्यालय/ जिविका/लीड बैंक
कार्यालय एवं आर सेठ्ठी आदि के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड -19 के कारण बड़े संख्या में प्रवासी मजदूर खगड़िया आये हैं ये सभी मजदूर अधिकांश बड़े-बड़े शहरों यथा अहमदाबाद, मुम्बई. बैंगलूर आदि से आये हुए हैं। शहरों में अवस्थित विभिन्न कल – कारखानों में ये लोग काम करते थे । इनके पास विभिन्न उद्योगों में काम करने का अनुभव है। इन कुशल मजदूरों को जिला के अंदर ही विभिन्न कार्यो में अवसर प्रदान करें साथ ही उन्होनें कहा कि जिले में आये प्रवासी मजदूरों की कुशलता का मैपिंग भी करा लिया गया है । वहीं बैठक में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि विभिन्न विधाओं के कौशल प्राप्त मजदूरों का कार्य आवंटित
करने हेतु एक कार्य योजना शीघ्र तैयार करें। क्योंकि वहीं मौके पर उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, एल. डी.एम. निदेशक आर . सेठ्ठी, डीपीएम जिविका, जिला पीएमयू लिड खगड़िया के यशपाल कुमार आदि मौजूद थे। संख्या में मजदूर क्वारंटीन सेंटर से बाहर आ रहे हैं.