KATIHAR – बिहार के कटिहार जिले के बरसोई प्रखंड के अबदपुर थाना क्षेत्र के बरियाउल अपग्रेडेड मिडिल स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें छात्रों को टिन शीट से बने स्कूल की बाउंड्री में तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें स्कूल में मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके शिक्षकों ने उन्हें पढ़ाने के बजाय उनसे मालिश करवाते है। ऐसा कहा जा रहा है की छात्रों को ग्रामीणों द्वारा स्कूल परिसर में हंगामा करने के लिए उकसाया गया था। बहरहाल, जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद, जिला परिषद के सदस्य मोहम्मद गुलजार आलम ने छात्र से बातचीत की, जिन्हे बच्चों ने बताया की स्कूल के अधिकारी उन्हें नियमित रूप से मध्याह्न भोजन नहीं दे रहे हैं और शिक्षक पढाई करवाने के बदले मालिश करवाते है ।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया घटना ‘शर्मनाक’ | घटना के बाद खंड शिक्षा अधिकारी मुमताज अहमद ने स्कूल के प्रधानाध्यापक गोपेन चंद्र से बात की और इसे ‘शर्मनाक’ बताया. उन्होंने मामले की जांच के आदेश भी दिए और कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।