अबू धाबी : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 वें सीजन में मुंबई इंडियंस की पकड़ धीरे-धीरे बनती जा रही है. पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मिली हार के बाद मुंबई ने शानदार वापसी की है. ओपनर क्विंटन डी कॉक के फॉर्म को लेकर मुंबई को थोड़ी चिंता थी.
हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ने उन आशंकाओं को दूर कर दिया था. उन्होंने टीम की तरफ से सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में उतरेगा. टीम की निगाहें मैच जीतकर शीर्ष पर पहुंचाना होगा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.