अबू धाबी : आईपीएल के 13वें सीजन के 48वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने बाजी मारी. बुधवार रात अबु धाबी में मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पांच विकेट से मात दी. मुंबई ने 19.1 ओवरों में पांच विकेट पर 166 रन बनाए और जीत लक्ष्य (165 रन) हासिल कर लिया. मुंबई की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने नाबाद 79 रनों की जोरदार पारी खेली. इससे पहले मुंबई ने बेंगलुरु को जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी (4-1-14-3) की बदौलत 164/6 के स्कोर पर रोक दिया था.
इसके साथ ही मुंबई इंडियंस (MI) ‘प्ले ऑफ’ के लिए क्वालिफाई करने वाली मौजूदा सीजन की पहली टीम बन गई. अब कोई चमत्कार ही मुंबई को प्ले ऑफ से रोक सकता है. यदि मुंबई अपने अगले दो मैच बड़े अंतर से (लगभग 200 रन) हार जाए और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बड़े अंतर (लगभग 185 रन) से जीत जाए, तभी केकेआर का नेट रन रेट मुंबई को पार कर सकता है. फिलहाल केकेआर का नेट रन रेट (-0.479) बेहद खराब है.

मुंबई की 8वीं जीत रही. इस जीत के बाद मुंबई 12 मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि आरसीबी इतने ही मैचों में 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स के 12 मैचों में 14 अंक हैं, लेकिन वह नेट रन रेट के आधार पर तीसरे स्थान पर है. किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के 12 मैचों में 12 अंक हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की यह पांचवीं हार रही और 12 मैचों में उसके 14 अंक हैं. बेंगलुरु को ‘प्ले ऑफ’ में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए एक और मैच जीतना पड़ेगा. 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुबई को पहला झटका 37 के स्कोर पर लगा, जब क्विंटन डिकॉक (18) को मोहम्मद सिराज ने लौटाया. 52 के स्कोर पर ईशान किशन (25) का विकेट युजवेंद्र चहल ने लिया.
72 के स्कोर पर मुंबई का तीसरा विकेट गिरा. सौरभ तिवारी (5) को सिराज ने अपना शिकार बनाया. 107 के स्कोर पर क्रुणाल पंड्या (10) को चहल ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद जीत के करीब पहुंच कर हार्दिक पंड्या (17) ने अपना विकेट गंवाया. उन्हें सिराज ने कैच लेकर पवेलियन की राह दिखाई. क्रिस मॉरिस को वह विकेट मिला. आखिरकार सूर्यकुमार यादव ( नाबाद 79 रन, 43 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) ने टीम को जीत तक पहुंचाया.

बेंगलुरु ने 164/6 रन बनाए थे
जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने देवदत्त पडिक्कल को छोड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. शीर्ष दो टीमों के मुकाबले में विराट कोहली की टीम 6 विकेट पर 164 रन ही बना सकी. पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई आरसीबी के लिये पडिक्कल ने 45 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाए. उन्होंने पहले विकेट के लिए जोश फिलिप (33) के साथ 71 रन जोड़े. इसके बाद आरसीबी का मध्यक्रम चरमरा गया और मुंबई के गेंदबाजों ने दबाव बना लिया. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिये. उन्होंने इस दौरान आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे किए. 89 मैचों में उनके 102 विकेट हो गए.