दुबई : आईपीएल के 13वें सीजन के 36वें मुकाबले के दूसरे सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब ने (KXIP) ने बाजी मारी. उसने मुंबई इंडियंस (MI) की चुनौती ध्वस्त की. रविवार रात दुबई में पंजाब ने 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 176/6 रन बनाए और मैच टाई हो गया. मुंबई ने भी पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/6 रन बनाए थे.
पहला सुपर ओवर 5-5 रनों से टाई रहा. इसके बाद दूसरा सुपर ओवर हुआ, जिसमें पंजाब ने धमाकेदार जीत हासिल की. क्रिकेट इतिहास में यह अनोखा रहा, जब एक ही मैच में दो सुपर ओवर हुए. सबसे बढ़कर रविवार को ही मौजूदा आईपीएल के 35वें मुकाबले का नतीजा भी सुपर ओवर में निकला. दिन वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था.
ये है ICC का रूल
ICC के नए नियम के मुताबिक अगर सुपर ओवर भी टाई रहता है तो नतीजा नहीं निकलने तक सुपर ओवर खेले जाते रहेंगे. पहली बार इस नियम के तहत दो सुपर ओवर हुए.

पहला सुपर ओवर
पहले सुपर ओवर में पंजाब ने जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर 05/2 रन बनाए. केएल राहुल और निकोलस पूरन की जोड़ी सुपर ओवर में आई थी. दूसरी गेंद पर पूरन और आखिरी गेंद पर केएल राहुल आउट हुए. मुंबई को छह रनों का टारगेट मिला. मुंबई की और से क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरे. मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी संभाली. मुंबई को आखिरी गेंद पर दो रनों की जरूरत थी, लेकिन डिकॉक दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए और एक बार फिर टाई (05/1) हो गया.
दूसरा सुपर ओवर
दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने 11/1 रन बनाए. कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने उतरे. पंजाब की ओर से क्रिस जॉर्डन ने गेंदबाजी संभाली. इस सुपर ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या दूसरा रन लेने की कोशिश में आउट हुए. पंजाब को 12 रनों का टारगेट मिला. अब पंजाब की ओर से क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी के लिए आए. ट्रेंट बोल्ट को गेल ने छक्के से शुरुआत की. दूसरी गेंद पर एक रन बना. तीसरी और चौथी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौके जड़े और जीत हासिल कर ली. स्कोर 15/0 रहा.
किंग्स इलेवन पंजाब की यह तीसरी जीत रही. नौ मैचों में उसके छह अंक हैं और वह अब छठे पोजिशन पर है. इस सीजन में मुंबई ने पंजाब के खिलाफ पिछले मुकाबले में जीत पाई थी. पंजाब ने अपनी उस हार का बदला ले लिया. मुंबई इंडियंस को लगातार पांच जीत के बाद यह हार मिली. नौ मैचों में यह उसकी तीसरी हार रही. 12 अंकों के साथ वह अंक तालिका में दिल्ली (14) के बाद दूसरे स्थान पर कायम है.
सुपर ओवर में KKR का धमाका, सनराइजर्स हैदराबाद से छीनी जीत
आईपीएल के 13वें सीजन के 35वें मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने नाम किया. रविवार को अबु धाबी में उसने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सुपर ओवर में मात दी. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 163/6 रन बनाए और मैच टाई हो गया. सुपर ओवर में कोलकाता को जीत के लिए महज तीन रनों का टारगेट मिला, जिसे कप्तान इयोन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक की जोड़ी ने आसानी से हासिल कर लिया.

दरअसल, सुपर ओवर में कोलकाता के कीवी तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन ‘गेम चेंजर’ साबित हुए. इस सीजन का पहला मैच खेल रहे फर्ग्यूसन ने सुपर ओवर में हैदराबाद को दो ही रन बनाने दिए और डेविड वॉर्नर तथा अब्दुल समद को बोल्ड किया. जिसके बाद कोलकाता ने दो गेंदें शेष रहते तीन रन बना लिये और हैदराबाद से जीत छीन ली. राशिद खान का यह ओवर था. ‘मैन ऑफ द मैच’ लोकी फर्ग्यूसन ने इससे पहले 4 ओवरों में महज 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे.