अबू धाबी : मुंबई इंडियंस (MI) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल 2020 का मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से मात दी.
मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 148 रन बनाए थे. मुंबई ने यह लक्ष्य 16.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई के लिए क्विंटन डी कॉक ने नाबाद 78 रनों का पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 44 गेंदों का सामना कर नौ चौके और एक छक्का लगाया. रोहित शर्मा ने 35 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली. कोलकाता के लिए पैट कमिंस ने 36 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए थे और पांच चौकों के अलावा दो छक्के मारे थे. नए कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली.

मुंबई इंडियंस 16.5 ओवर के बाद 149/2 कोलकाता ने मुंबई के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे मुंबई ने 16.5 ओवर में 2 विकेट खोलकर हासिल कर लिया. क्विंटन डि कॉक नाबाद 44 गेंदों पर 78 रन और हार्दिक पांड्या नाबाद 11 गेंदों पर 21 रन. मुंबई इंडियंस 16 ओवर के बाद 141/2 मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 24 गेंदों पर 08 रनों की दरकार है. हार्दिक पांड्या 08 गेंदों पर 15 रन और क्विंटन डि कॉक 42 गेंदों पर 76 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. कोलकाता ने मुंबई के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा है. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 30 गेंदों पर 23 रनों की दरकार है. हार्दिक पांड्या 03 गेंदों पर 01 रन और क्विंटन डि कॉक 41 गेंदों पर 75 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. कोलकाता ने मुंबई के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा है.