अबू धाबी : आईपीएल के 13वें सीजन के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को पांच विकेट से हरा दिया. मुंबई लगातार चौथी जीत के साथ पॉइंट्स टैली में टॉप पर पहुंच गई है. मुंबई के क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल में अपनी 12वीं और सूर्यकुमार यादव ने 9वीं फिफ्टी लगाई. डिकॉक को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 163 रन का टारगेट दिया था. इसके जवाब में मुंबई ने 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया.
डिकॉक और सूर्यकुमार ने बराबर 53-53 रन बनाए
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए ओपनर डिकॉक ने 36 और सूर्यकुमार ने 32 बॉल पर 53-53 रन की पारी खेली. इनके अलावा ईशान किशन ने 15 बॉल पर 28 रन बनाए. सूर्यकुमार और ईशान के बीच तीसरे विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप हुई. दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला.

रोहित ने मुंबई के लिए 150वां मैच खेला
रोहित शर्मा का मुंबई के लिए 150वां मैच था. वे यह कारनामा करने वाले मुंबई के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पोलार्ड 155 मैच खेल चुके हैं. रोहित ने मैच में 12 बॉल पर 5 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में ओवरऑल 195 मैच खेले, जिनमें 5114 रन बनाए. इस दौरान एक शतक और 38 अर्धशतक भी लगाए.
अय्यर और धवन के बीच 85 रन की पार्टनरशिप
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 162 रन बनाए थे. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 4 रन पर ही ओपनर पृथ्वी शॉ आउट हो गए थे. सीजन का पहला मैच खेल रहे अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और 15 रन बनाकर आउट हुए. ओपनर शिखर धवन (69) एक छोर पर टिके हुए थे. उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला.
राजस्थान ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया
राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 26वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने चार विकेट पर 158 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने एक गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजस्थान की ओर से रियान पराग ने 26 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 42 और राहुल तेवतिया ने 28 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 45 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. हैदराबाद की ओर से खलील अहमद और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए.

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 06 गेंदों पर 08 रनों की दरकार है. रियान पराग 23 गेंदों पर 33 रन और राहुल तेवतिया 26 गेंदों पर 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है.