नई दिल्ली : आज 26 जनवरी है. देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 26 जनवरी को भारत इस साल अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. 1950 में इस दिन देश का संविधान लागू किया गया था. गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर जारी परेड में भारत के शौर्य और संस्कृति की झलक दिख रही है. भारतीय सेना के आधुनिक हथियारों की झांकी देश का गौरव बढ़ा रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शौर्य का प्रदर्शन हो रहा है. हालांकि, कोरोना के चलते इस बार सिर्फ 5000 लोग परेड देखने के लिए राजपथ पर मौजूद हैं.
गणतंत्र दिवस परेड में चार Mi-17V5 हेलिकॉप्टर्स ने वाइनग्लास फॉर्मेशन में उड़ान भरी. इस मौके पर परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल विजय मिश्रा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी. इसके साथ ही, राजपथ पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल वाली बख्तरबंद गाड़ियों का प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर जम्मू कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम को उनकी शौर्य और वीरता के लिए सबसे बड़े अशोक चक्र से सम्मानित किया गया.
बाबू राम ने 2020 के अगस्त में श्रीनगर में आतंक विराधी ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया था. उनकी पत्नी रीना रानी और बेटे मानिक को राष्ट्रपति की तरफ से यह अवॉर्ड दिया गया. नेशनल वॉर मेमोरियल यानि राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पहुंच गए हैं. पीएम मोदी यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत करेंगे. राष्ट्रपति कोविंद अब अपने काफिले के साथ राजपथ की ओर बढ़ रहे हैं. राजपथ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सभी गणमान्य मौजूद हैं.
राजपथ पर भारतीय नौसेना की झांकी
गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर भारतीय नौसेना की झांकी ने भाग लिया. इसे ‘आत्मनिर्भर भारत’ के उद्देश्य को प्रदर्शित करने के लिए बनाया गया. इतना ही नहीं ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का भी इसमें जिक्र रहा. राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते भाग लिया. सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे इस रेजिमेंट के वर्तमान कर्नल हैं. राजपथ पर ‘नारी शक्ति’ की दिखी झलक, राफेल की एकमात्र महिला फाइटर शिवांगी सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी.
गर्व से आगे बढ़ते भारतीय टैंक
दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, पीटी-76, एमबीटी अर्जुन एमके-आई टैंक ने शौर्य दिखाया. परेड में सबसे आगे पहली टुकड़ी 61 कैवेलरी की है. यह दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय हॉर्स कैवेलरी रेजिमेंट है. जम्मू कश्मीर पुलिस के एसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. श्रीनगर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में बाबू राम शहीद हो गए थे. हालांकि, सर्वोच्च बलिदान से पहले उन्होंने न सिर्फ अपने साथियों को बचाया, बल्कि तीन आतंकियों को भी ढेर कर दिया.
पीएम मोदी ने उत्तराखंड की टोपी पहनी
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड की टोपी पहन रखी है. इस पर ब्रह्मकमल का फूल बना हुआ है. यह उत्तराखंड का राजकीय पुष्प है. पीएम मोदी जब केदारनाथ में पूजा करने पहुंचे थे, तब उन्होंने यही फूल चढ़ाए थे. पीएम मोदी ने मणिपुर का स्टॉल भी पहना. गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल में देश के लिए अलग अलग युद्धों और ऑपरेशन्य में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
जम्मू से तमिलनाडु तक लहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस पर राज्यों में राज्यपालों और केंद्रशासित प्रदेशों में उप राज्यपालों ने तिरंगा लहराया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षामंत्रालय में तिरंगा फहराया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गणतंत्र दिवस पर पार्टी दफ्तर पर तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं भारत के देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आज के दिन इस दिवस को मनाते हुए यह आवश्यक होता है कि उन महानायकों और वीर सपूतों को याद करें जिन्होंने अपना सर्वस्व इस देश को गणतंत्र बनाने के लिए लगाया था.