द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के बीच 27 मई से दिल्ली में मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है. इससे पहले सरकार ने ट्रेन, बस, हवाई जहाज सेवा खोल दी है. गौरतलब है कि 22 मार्च से ही दिल्ली में मेट्रो सेवा ठप है.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के आदेश पर 14,000 कर्मचारी मंगलवार से काम पर लौट आए हैं. इनमें से ज्यादातर कर्मचारियों ने सुबह से अपना काम भी संभाल लिया है. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि 27 मई से DMRC ट्रेनों के सेवाएं शुरू कर सकता है.
कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही दिल्ली मेट्रो रेल निगम कुछ चुनिंदा रूटों पर मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. माना जा रहा है कि इस बाबत केंद्र सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है. लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि अगर दिल्ली में बसों, ट्रेनों और अब हवाई सफर शुरू हो चुका है तो दिल्ली मेट्रो रफ्तार क्यों नहीं भर सकती है?
डीएमआरसी के सूत्रों का कहना है कि मेट्रो और स्टेशन में सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन करना होगा. लोगों को दूरी बनाते हुए यात्रा करनी होगी. मेट्रो में सीसीटीवी कैमरे के जरिए लोगों की निगरानी होगी. मेट्रो में लोगों को एक सीट छोड़कर बैठाया जाएगा.