द एचडी न्यूज डेस्क : मौसम विभाग ने एक बार फिर 24 घंटे बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. रविवार को कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. इसके साथ ही आज भी पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, और कटिहार, में भारी बारिश और मध्यम दर्जे का वज्रपात होगा. इसके साथ ही पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल में भारी बारिश हो सकती है. यहां भी वज्रपात को लेकर आम लोगों को सतर्क किया गया है.
वहीं नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण बिहार की लगभग नदियां उफान पर है. ऐसे में कई गांवों में पानी घुस चुका है और लोग घर छोड़कर पलायन करने पर मजबूर हैं. लोग अपने-अपने घरों को छोड़ ऊंचे जगहों पर जाने को मजबूर हैं.
इसके पहले मौसम विभाग ने 72 घंटे का अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद राजधानी पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई. लगातार मौसम विभाग चेतावनी दे रहा है कि घर से बाहर ना निकलें. वज्रपात को लेकर कई बार चेतावनी भी जारी किया जा चुका है.