मौसम से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों में तेज आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है। पटना के अलावे जहानाबाद, अरवल, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, बक्सर और गया में आंधी तूफान के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर पटना के पालीगंज में वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। जहानाबाद और अलवर जिले में हवा की रफ्तार इससे ज्यादा हो सकती है। जबकि कैमूर और रोहतास में भी 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलेगी।