JHARKHAND : आज भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है । राजधानी रांची सहित कई जिलों में बादल घिर आये हैं। मौसम का यह असर राजस्थान से बना साइक्लोन सर्कुलेशन की वजह से है , जो ना सिर्फ झारखंड बल्कि यहां से होते हुए यूपी , बिहार नगालैंड की ओर जा रहा है । इसी का असर है कि झारखंड में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है ।
मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 23 और 24 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा । अभी अधिकतम तापमान ज्यादा गिरा हुआ अचानक ठंड बढ़ गयी है । मौसम विभाग ने सिमडेगा जिले के कुछ भागों मं अगले एक से तीन घंटे के अंदर मध्यम से हल्के दर्जे की बारिश का अनुमान लगाया है । इस दौरान हवा की रफ्तार से 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
रांची में भी मौसम विभाग ने संभावना जाहिर की है कि ,अगले एक से तीन घंटे में बारिश हो सकती है । इस दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है । इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार रहने का अनुमान लगाया गया है । लाइक दुमका जिले में सबसे ज्यादा वर्षा हुई 84 मिमी हुई । हजारीबाग में 74 तथा पाकुड़ में 51.5 मिमी के आसपास बारिश हुई है।
22 मार्च से झारखंड में रांची का तापमान अधिकतम 25.2 डिग्री सेल्सियस हो सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 15.2 रहने का अनुमान है । इसी तरह जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 28.9 दर्ज किया जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 17.2 रहने का अनुमान है।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट