द एचडी न्यूज डेस्क : राज्य में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवात उठने से गुरुवार से एक बार फिर राज्य में भारी बारिश के आसार बन गए हैं. वर्तमान में झारखंड से मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि मानसून की सक्रियता के कारण राज्य में बारिश के आसार बन गए है. जुलाई में शुरू में राज्य में अच्छी बारिश हो रही है. गुरुवार को उत्तरी एवं मध्य बिहार में वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में मौसम विज्ञानियों ने सलाह दी है कि वज्रपात के दौरान लोग घरों में रहें. वज्रपात के दौरान खुले में रहने पर मोबाइल का उपयोग न करें.
राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.4 एवं न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सयस रिकॉर्ड किया गया. शहर की हवा में आर्द्रता 88 फीसदी रिकॉर्ड किया गया. बुधवार को राज्य में सर्वाधिक बारिश पूर्णिया में 51.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
राजधानी में मौसम में बुधवार को दिनभर बदलाव होता रहा. सुबह में अच्छी धूप निकली लेकिन देखते ही देखते राजधानी का आकाश में बादलों से भर गया. कुछ देर के बाद आकाश फिर से साफ हो गया.