द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में इस बार मॉनसून ने सही समय पर दस्तक दी है. बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटे में बिहार के इन जिलों में आंधी और बारिश होगी. मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है कि मॉनसून ने बिहार में सही समय पर दस्तक दिया है.
शनिवार को भागलपुर, पूर्णिया और बिहार के पूर्वी इलाके में हुई बारिश के बाद इसका आकलन कर मानसून के आगमन की घोषणा कर दी गयी. पिछले 24 घंटे में मानसून का प्रसार अहमदनगर, औरंगाबाद(महाराष्ट्र) चंबा, रांची और भागलपुर तक अपना विस्तार किया है. भागलपुर में उमड़ते घुमड़ते बादलों के बीच शनिवार को 6.8 मिमी बारिश हुई जबकि पिछले 24 घंटे में कुल 14.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने यह अनुमान लगाया था कि बिहार के पूर्णिया जिले में मानसून 13 जून को पहुंच जाएगा. बिहार में मॉनसून के आगमन के बाद अब इसके बेगूसराय, मधुबनी, दरभंगा, पटना, गया और राज्य के अन्य हिस्सों में पहुंचने की संभावना है. बिहार के कई जिलों में इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से ब्लू अलर्ट भी जारी किया गया है जहां तेज हवा के कारण आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है.