द एचडी न्यूज डेस्क : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक टर्फ लाइन बना हुआ है. इसकी वजह से समय से दो से तीन दिन पहले मानसून आने की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पटना सहित राज्य के 38 जिलों में बुधवार से चार दिनों तक झमाझम बारिश हो सकती है. साथ ही जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं होगी वहां आंधी तूफान के साथ तेज हवा चलने की आशंका है.
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण बने टर्फ लाइन की वजह से पटना सहित बिहार के 38 जिलों में आज से लेकर अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है. जहां बारिश नहीं होगी उन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग की माने तो चक्रवाती हवाओं का सबसे ज्यादा असर बिहार के उत्तर पूर्व के 20 जिलों पर दिखाई देगा. इसमें पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और किशनगंज है यहां तेज हवाएं भी चल सकती हैं. विशेषज्ञ बताते हैं कि निर्धारित समय सीमा से तीन- चार दिन पहले ही बिहार में मानसून के दस्तक देने की संभावना प्रबल हो गई है. बताया जा रहा है कि मानसून पूर्णिया के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगा.