द एचडी न्यूज डेस्क : मौसम विभाग ने एक बार फिर बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट अगले चार-पांच दिनों के लिए है. जिसमें राजधानी पटना समेत एनी इलाकों में जबरदस्त बारिश होने के आसार हैं. बता दें कि लगातार मॉनसून पर अलनीनो का प्रभाव रहता था. इस बार अलनीनो के प्रभाव से मुक्त मॉनसून बिहार में औसत बारिश की अच्छी दस्तक दे रहा है. जिसके कारण पटना समेत कई जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है.
इसके पहले बिहार में अम्फान तूफ़ान ने दस्तक दी थी. जिसके कारण बिहार के कई इलाकों में दो-तीन दिन तक बारिश होती रही. अम्फान तूफान के कारण झारखंड और बिहार के मौसम में भी बदलाव देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर बिहार के मुजफ्फरपुर एवं उसके आस-पास के कई इलाकों में हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम का मिजाज बदल गया.
बताया गया है कि 12 साल बाद जून में 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश हुई है. 24 घंटे में पटना में 83.4 मिलीमीटर बारिश हुई है जो पिछले 12 साल का रिकॉर्ड है. गौरतलब है कि पटना में 24 घंटे में 205.4 मिलीमीटर बारिश 1997 में रिकॉर्ड की गई थी.