द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में एक बार फिर मौसम बदल सकता है. आज सुबह से ही पटना में आसमान में बादलों का डेरा था, लेकिन कुछ देर के बाद धूप निकल आयी है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में कुछ एक स्थानों पर शनिवार को आंशिक बारिश हो सकती है और इस दौरान तेज हवा के साथ ओला वृष्टि का भी पूर्वानुमान है.

विभाग के मुताबिक यह स्थिति पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पैदा हुई है, जो एक बार फिर बिहार के मौसम को प्रभावित कर रहा है और इसी वजह से मौसम में बदलाव दिख रहा है. बता दें कि मौसम के इस सत्र में पश्चिमी विक्षोभ से बिहार 18 वीं बार प्रभावित हो रहा है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. फिलहाल इसकी वजह से शनिवार को दिन के तापमान में आंशिक तौर पर गिरावट आ सकती है और इसकी वजह से फिर से फसलों के प्रभावित होने की आशंका भी बढ़ गई है.


वहीं, शुक्रवार को बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया और तेज धूप की वजह से दिन में गर्मी महसूस की गयी. हालांकि शाम को तेज ठंडी पुरवैया हवा बहने लगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं पटना में रात में तेज हवा चली, जिससे आंधी की आशंका थी. वहीं अन्य जिलों में भी दिनभर गर्मी महसूस की गई और शाम को हवा चलने से लोगों ने राहत महसूस की.

