द एचडी न्यूज डेस्क : मौसम विभाग ने एक बार फिर बिहारी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. बता दें कि बंगाल से होते हुए समुद्री चक्रवात ‘एम्फन’ धीरे-धीरे बिहार की तरफ बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि एम्फन का असर बिहार के राजधानी समेत विभिन्न जिलों में दिखने लगा है. सोमवार को तापमान में भी एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं आज से राज्य के कई जिलों में बारिश होने के जबरदस्त आसार पैदा हो गए हैं.
इधर, मौसम विभाग के अनुसार बंगाल और उड़ीसा की तटवर्ती क्षेत्रों में ऊंची समुद्री लहरें लहरें उठेंगी. जिससे तटीय क्षेत्रों में जल प्लावन की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ इस विनाशकारी चक्रवात का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार यानी आज से बारिश होने के प्रबल आसार हैं. बताया गया है कि चक्रवाती तूफान से राज्य के कई हिस्सों में फसलों को नुकसान हो सकता है.