BHAGALPUR: भागलपुर जिले के सुलतानगंज में आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन किया है। सवर्ण आरक्षण के जरिए संविधान के मूल ढ़ांचे और सामाजिक न्याय पर हमले के खिलाफ सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के बैनर तले सुल्तानगंज के कृष्णगढ़ मोड के समीप जेपी पार्क पर प्रतिवाद प्रदर्शन किया गया।
नुक्कड़ सभा के जरिए विरोध प्रदर्शन कर लोगों को बताया गया कि सवर्णों को आरक्षण देने से कितना नुकसान होगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के रामानंद पासवान और जयमल यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार सवर्ण आरक्षण को रद्द करने के साथ नीचे से ऊपर तक न्यायपालिका में एससी,एसटी व ओबीसी को आबादी के अनुपात में आरक्षण की गारंटी करें।
विभिन्न जातियों की आबादी और सामाजिक-आर्थिक स्थिति की सच्चाई सामने लाने के लिए जातिवार जनगणना कराये। इसके साथ ही समाजिक न्याय आंदोलन के सदस्य शंकर बिंद , शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि बहुजन समाज सड़क पर आकर जोरदार प्रतिकार करे।
अन्यथा ब्राह्मणवादी सवर्ण प्रभुत्व के स्थायित्व की गारंटी हो जाएगी। सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) ने आज से अभियान की शुरुआत कर दी है। 27नवंबर को भागलपुर में विशाल सम्मेलन होगा। आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस दौरान समाजिक न्याय आंदोलन के सदस्य पोली पासवान,शालीग्राम मांझी, रजनिश कुमार पासवान, बिट्टू राम, राकेश कुमार राम, धर्मेन्द्र पासवान, निरंजन कुमार यादव, संजय साह, सुनिल बिन्द, अशोक दास, जनार्दन साह, राहुल कुमार भगत, उपेन्द्र मांझी सहित कई सदस्य मौजूद थे।
भागलपुर के सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट