ओरमांझी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने ओरमांझी के पुंदाग गांव जाकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष स्व जीतराम मुंडा के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. परिजनों ने दीपक प्रकाश से घटना की सीबीआई जांच कराने की बात कहा.
इस मौके पर परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रकाश ने कहा कि इस घटना से पूरी पार्टी स्तब है, व्यक्तिगत रूप से भी निःशब्द हूं. इस घटना को पार्टी ने बहुत ही गम्भीरता से लिया है. प्रदेश से लेकर केंद्र तक की नज़र इस घटना पर है. स्व जीतराम मुंडा पार्टी के एक होनहार प्रतिभाशाली आदिवासी नेता थे. उनका इस तरह से जाना परिवार के साथ साथ पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना असंभव है. इस दुःख की घड़ी में पूरी पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है.
उन्होंने कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही डीजीपी से मुलाकात कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाएगी. जब तक अपराधी गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक पार्टी के एक एक कार्यकर्ता चैन से नही बैठेगा. उन्होंने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. राज्य में भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं को टारगेट कर हत्या किया जा रहा है. लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर लाठी डंडे से पीटा जाता है. पार्टी कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी एफआईआर किया जा रहा है. राज्य में आम से लेकर खास कोई भी सुरक्षित नहीं है.
मिलने वालों में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, सुबोध सिंह गुडडू, विनोद सिंह, रामकुमार पाहन, सुरेंद्र महतो, योगेंद प्रताप सिंह, अशोक बड़ाईक, राहुल अवस्थी, अमरनाथ चौधरी, मानकी राजेंद्र साही, मनोज कुमार चौधरी मंडल, दिलीप मेहता, अलखनाथ महतो, रामसाय मुंडा, बालक पाहन, नीरज नायक, राजेश गुप्ता, भीम मुंडा और धनंजय महतो सहित कई उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट