द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी के सभी सदस्यों, सह सदस्यों और सोसाइटी को टैक्स अदा करने वाले नागरिकों की आज शाम सोसाइटी क्लब रूम में मीटिंग हुई. नगर निगम और सोसाइटी में होल्डिंग टैक्स को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई है. सदस्यों में आपसी विचार विमर्श जरूरी है. होल्डिंग टैक्स से संबंधित हाई कोर्ट द्वारा लगाए गए स्टे ऑर्डर की स्थिति पर भी चर्चा हुई. सोसाइटी कैसे सदृढ़ बने इसपर भी चर्चा हुई.
विगत तीन साल से यहां आम चुनाव बाधित है तथा तद्र्थ कमिटी का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है. तद्रथ कमिटी के कुछ लोग जबरन पद पर बने हुए हैं और सीमित अधिकार के बावजूद कई असंवैधानिक काम किए जा रहे है. सहकारिता विभाग के पास ढेरों शिकायते दर्ज हैं. मगर विभाग सुस्त बनी बैठी है. होल्डिंग टैक्स को ले कर भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है. आप से विनम्र निवेदन है कि जरूर इस मीटिंग में सम्मिलित हो ताकि पाटलिपुत्र सोसाइटी की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जा सके और पाटलिपुत्र गृह निर्माण समिति सुचारू रूप से चल सके.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट